About Us

हर मन में एक कहानी दबी हुई होती है , बस उसे उजागर करने का तरीका अलग-अलग होता है  

मेरा यह ब्लॉग "मेरी कहानियां"  एक ब्लॉग ही नहीं अपितु इंसान की भावनाओं और जज्बातों का एक गढ़ है जो समय के  उन पलों का प्रतिबिम्ब है जिनको कभी हम लोगों ने महसूस किया है या अपनी जिंदगी में जिया है और फिर शब्दों के माध्यम से इंटरनेट की इस दुनिया में इस ब्लॉग  में आपके समक्ष उतार दिया है। इस ब्लॉग में लिखी हुई हर एक कहानी एक आभास है, एक एहसास है, हर एक दिल की एक आवाज है। और इस ब्लॉग में लिखी हुई जितनी भी कहानियां हैं  वह किसी न किसी के जीवन के किसी एक सच्चाई से संबंधित है. 

आइये जानते हैं इस सफर के प्रारम्भ होने की कहानी
बचपन मैं मुझे डायरी में लिखने का शौक था।  कभी कोई छोटी-मोती कहानी लिख देता , या फिर कोई जनरल नौलेज की कोई घटना लिख देता।  परन्तु ज्यादातर कहानियां होती थी।  उस वक़्त जरा भी आभाष नहीं था की ये आदत एक दिन मुझे ब्लॉग लिखने के लिए प्रेरित करेगी।  और फिर मेरी ये आदत एक ब्लॉग के रूप में उभरने लगी।  धीरे धीरे ब्लॉग में लिखना मेरी आदत बन गयी और आदत से अनुराग में कब तब्दील हों गयी पता ही नहीं चला। 

मेरे जीवन में चाहे वो मेरा कोई दुःख हों, या कोई ख़ुशी का पल या फिर दोस्तों के साथ कोई यादगार पार्टी इन सभी को मैंने शब्दों के माध्यम पेन की सहायता से कागज़ पर उतारना प्रारम्भ कर दिया।  और समय के बहाव में मुझे पता ही नहीं चला कि मेरी लिखी हुई कहानियां किसी की जिंदगी से मेल खाती हैं। 

ये कहानियां की के दिल की आवाज़ हों सकती हैं या फिर किसी का कोई ख़ास एहसास हों सकता है।  मुझे ऐसा लगा की मुझ जैसे कई और लोग भी हैं दुनिया में जो मेरी तरह सोचते हैं।  या मेरी लिखी हुई कहानियां कही न कही उनकी जिंदगी से मेल खाती हैं तो बस रुकना क्यों था मैंने यही सोच कर यह ब्लॉग प्रारम्भ कर दिया और जुड़ गया लोगो की दिलों से। 

मेरी सोच क्या है?
मेरा यह मानना है कि हर किसी का जीवन एक खुली किताब की तरह होता है इसमें हर एक पन्ना एक नई कहानी को बयां करता है उनमें से कुछ कहानियां रुलाती हैं तो कुछ हंसाती हैं और कुछ हमें जीवन में कुछ मजबूत करने की प्रेरणा देती हैं 
मेरा यह ब्लॉग मेरी कहानियां में ,मेरा यही प्रयास रहता है कि मैं इन कहानियों को ऐसे स्वरूप में अपने पाठकों तक और अपने ऑडियंस तक पेश करूं कि वह सिर्फ उसे पढ़े ही नहीं बल्कि उनको उन कहानियों का एहसास भी हो और वे उन्हें महसूस करें।  मेरा इस ब्लॉग को लिखने का उद्देश्य यह है कि मेरा ,पाठकों के साथ जुड़ाव बना रहे उनके साथ मेरे एक ऐसा रिश्ता बने जो कि उनके दिल की गहराई तक पहुंच सके.

आपकी कहानी, मेरी कहानी
आपको कभी लगा की जो आप ये कहानी पढ़ रहे हैं यह आपकी जिंदगी की ही कहानी है? आपको कभी लगा की कोई कही दूर बैठ कर आपकी जिंदगी की कहानी लिख रहा है या फिर जिंदगी के किसी हिस्से की कहानी बयान कर रहा है ? अगर ऐसा आपके साथ हुवा है तो विश्वाश कीजिये आप भी "मेरी कहानियां" का हिस्सा बन चुके हैं .

मैंने यह ब्लॉग आप जैसे पाठकों के लिए ही लिखा है जो शब्दों को जीते हैं , जो भावनाओं की क़द्र करना जानते हैं और शब्दों के माध्यम से दूसरों तक अपनी अभिव्यक्ति पहुंचते हैं।  मैं यह चाहता हूँ की मेरा यह ब्लॉग "मेरी कहानियां" केवल मेरी ही आवाज़ न रहे अपितु आप सबकी आवाज़ बन जाए

आप भी लिख सकते हैं
यदि आज तक आपको कुछ ऐसा मंच नहीं मिला जिस पर आप आने दिल की बात लिखना चाहते हों, या फिर कहानी लिखना चाहते हों।  तो "मेरी कहानियां" आपके लिए सही मंच है।

आप अपनी कहानियां हम तक भेजें, हम उन कहानियों को इस ब्लॉग पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे और आपकी आवाज़ दूर किसी और तक पहुचायेंगे जो बिलकुल आप जैसा सोचता हों।  क्युकी मुझे लगता है की हर मन में कोई न कोई कहानी होती है बस कोई होना चैहिये उसे सुनाने वाला

पाठकों का साथ -मेरी शक्ति 
जब किसी कहानी पर कोई पाठक ये कहता है कि "ये तो मेरी ज़िंदगी की कहानी लगती है" या "आपने दिल की बात कह दी" -तो मुझे आभाष  होता है कि ये सफर सही दिशा में जा रहा है।

आपका प्रेम , आपकी प्रतिक्रिया, आपकी चुप्पी में भी छिपा है  समर्थन -यही मेरी असली शक्ति है और प्राप्ति है ।

थोड़ा मेरे बारे में...
मैं एक आम इंसान हूँ , आपकी तरह ही। ज़िन्दगी से बहुत कुछ सीखा है, और उन सीखे हुए पलों को शब्दों में पिरोने की कोशिश करता हूँ।

पर्यटन उद्योग (Travel & Tourism Industry)  में वर्षों काम किया है : देश-विदेश से आए लोगों से मिलना, उनकी बातें सुनना, उनके अनुभवों को महसूस करना, शायद वही कहानियाँ मेरी कलम में उतर आईं और इंटरनेट के माध्यम से आप तक पहुँच गयी। 

मुझे लिखना, पढ़ना, सफर करना, और जीवन के हर पहलू को महसूस करना पसंद है। मेरी कहानियाँ,  मेरे विचार, सबकुछ मेरी आत्मा का हिस्सा हैं।

आख़िरी बात...
आपका इस ब्लॉग पर आना, पढ़ना और जुड़ना मेरे लिए एक उपहार से कम नहीं। ये ब्लॉग अब सिर्फ मेरा नहीं, आप सबका है।

तो आइए, इस सफर में साथ चलें।

कहानियाँ सिर्फ लिखी नहीं जातीं, जी जाती हैं। और जब कोई उन्हें पढ़ता है, तो वो फिर से जिंदा हो जाती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

आपके इस कमेंट के लिए बहुत बहुत साधुवाद